जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा के टीसीएल कॉलेज में परीक्षा दे रहे एलएलबी के छात्र के ऊपर छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. छात्र के सिर पर गहरी चोट लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने खून से लथपथ छात्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल छात्र का इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल छात्र की हालत में सुधार है. घायल छात्र को अस्पताल में मिलने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष ने इस घटना पर राज्य सरकार को घेरा है.
क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर महाविद्यालय का है. शुक्रवार दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान एलएलबी का एक छात्र सूरज कुमार चंद्रा के ऊपर छत के छज्जे का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. घटना में छात्र के सिर पर गंभीर चोट लगी है. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप: फिलहाल घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है. छात्र के सिर पर 5 टांके लगाए गए हैं. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण छात्र का सीटी स्कैन भी कराया गया. छात्र के परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बता दें कि छात्र सूरज मालखरौदा ब्लॉक के अंडी गांव का रहने वाला है.