जांजगीर चांपा : छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को चुनावी अभियान का आगाज जांजगीर चांपा से किया. पौने पांच साल में छ्त्तीसगढ़ में हर समाज, हर वर्ग के लोगों के लिए किए गए कामों को गिनाते हुए खड़गे ने सीएम भूपेश बघेल की खुलकर तारीफ की. इस दौरान वे भाजपा पर हमलावर भी रहे. मणिपुर की घटना के साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला.
भूपेश बघेल को लेकर ये क्या बोले खड़गे:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नागरिकों को कांग्रेस सरकार पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के हर समाज, हर वर्ग के लिए काम कर रही है. भूपेश बघेल सरकार की तारीफों के पुल बांधते बांधते खड़गे कुछ ऐसा कह गए कि हर कोई हैरान रह गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग होने की बात कही.
उनके (भूपेश बघेल के) पास अलादीन का चिराग है, जो हर किसी की इच्छा पूरी करता है. अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा. कांग्रेस राज्य को विकास के रास्ते पर ले गई है. -मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
मणिपुर जाने से डर रहे पीएम-मल्लिकार्जुन खड़गे:बघेल सरकार की तारीफ के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा पर जमकर बरसे. पीएम मोदी पर मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ करने का आरोप लगाया और इसे छ्त्तीसगढ़ के लोगों का अपमान बताया. इतना ही नहीं पीएम मोदी को मणिपुर जाने से डरने का भी दावा किया.