Howrah Mumbai Rail Line Disrupted: मालगाड़ी डीरेल होने से हावड़ा मुंबई रेल लाइन बाधित, कई ट्रेनें रद्द और कई के रूट बदले - SECR
Goods Train Derail जांजगीर चाम्पा के अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डीरेल होने से मुंबई हावड़ा रूट बाधित है. जिसके चलते आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रुट को बदला गया है. रेलवे की ओर से दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के रेस्टोरेशन का काम जारी है.
हावड़ा मुंबई रेल लाइन बाधित
By
Published : Jul 28, 2023, 11:11 AM IST
|
Updated : Jul 28, 2023, 11:25 AM IST
हावड़ा मुंबई रेल लाइन पर आवागमन बाधित
जांजगीर चाम्पा: जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की 12 बोगियां डीरेल हो गया. जिसके बाद मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेलवे ने दुर्घटना ग्रस्त मालगाड़ी की बागियों को हटाने का काम रात से ही शुरु कर दिया. देर रात तक एक लाइन से बोगियों को हटा कर रूट क्लियर कर दिया है. वहीं दूसरी ओर तीसरी लाइन कर कार्य अभी भी जारी है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे तक स्थिति सामान्य हो सकती है.
हादसे के बाद गाड़ियों को रद्द और रूट बदले गए: हादसे के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर चांपा रेलखंड में अकलतरा स्टेशन यार्ड से गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है. यात्रियों की सहायता के लिए बिलासपुर, रायगढ़, चांपा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है. प्रभावित होने वाली गाड़ियों की जानकारी नीचे दी गई है.
गंतव्य से पहले रवाना होने वाली गाडियां:
28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द की गई.
हादसे के बाद आज ये गाड़ी रहेंगी रद्द:
28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.