छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Howrah Mumbai Rail Line Disrupted: मालगाड़ी डीरेल होने से हावड़ा मुंबई रेल लाइन बाधित, कई ट्रेनें रद्द और कई के रूट बदले - SECR

Goods Train Derail जांजगीर चाम्पा के अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डीरेल होने से मुंबई हावड़ा रूट बाधित है. जिसके चलते आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रुट को बदला गया है. रेलवे की ओर से दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के रेस्टोरेशन का काम जारी है.

Train Derail near Akaltara railway station
हावड़ा मुंबई रेल लाइन बाधित

By

Published : Jul 28, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 11:25 AM IST

हावड़ा मुंबई रेल लाइन पर आवागमन बाधित

जांजगीर चाम्पा: जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की 12 बोगियां डीरेल हो गया. जिसके बाद मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेलवे ने दुर्घटना ग्रस्त मालगाड़ी की बागियों को हटाने का काम रात से ही शुरु कर दिया. देर रात तक एक लाइन से बोगियों को हटा कर रूट क्लियर कर दिया है. वहीं दूसरी ओर तीसरी लाइन कर कार्य अभी भी जारी है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे तक स्थिति सामान्य हो सकती है.

हादसे के बाद गाड़ियों को रद्द और रूट बदले गए: हादसे के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर चांपा रेलखंड में अकलतरा स्टेशन यार्ड से गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है. यात्रियों की सहायता के लिए बिलासपुर, रायगढ़, चांपा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है. प्रभावित होने वाली गाड़ियों की जानकारी नीचे दी गई है.

गंतव्य से पहले रवाना होने वाली गाडियां:

  1. 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द की गई.

हादसे के बाद आज ये गाड़ी रहेंगी रद्द:

  1. 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
Big Train Accident In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 12 डब्बे बेपटरी होकर तीन लाइनों पर बिखरे
Supela Railway Crossing: सुपेला रेलवे क्राॅसिंग पर अंडरब्रिज का काम तेज, तीन में से दो पटरियों के नीचे से हटाए गए गार्डर
Train Accident In Chhattisgarh: बिलासपुर में रेल हादसा, मालगाड़ी डिरेल, हावड़ा मुंबई रेल रूट बाधित


इन गाड़ियों का आज बदला गया है रूट:

  1. ट्रेन संख्या 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस वाया रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर पुरी जाएगी.
  2. ट्रेन संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी.
  3. ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस वाया झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर के रास्ते सीएसएमटी जाएगी.
  4. ट्रेन नंबर 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस वाया संबलपुर-टिटलागढ़-रायपुर के रास्ते एलटीटी जाएगी.

28 जुलाई ये गाड़ियां रहेंगी प्रभावित:

  1. ट्रेन संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल वाया रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर हावड़ा जाएगी.
  2. ट्रेन संख्या 12151 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते शालीमार जाएगी.
  3. आज ट्रेन नं 12410 निजामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 28जुलाई 2023 को ट्रेन नं 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.
Last Updated : Jul 28, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details