जांजगीर-चांपा :गांधी जयंती के अवसर पर देश समेत प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.जांजगीर चांपा जिले में भी कांग्रेस ने कई जगह कार्यक्रम किए.इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि की.लेकिन जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के उद्यान में स्थापित गांधी प्रतिमा साफ सफाई और माल्यार्पण का इंतजार करते रह गई. ना तो उद्यान में कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ और ना ही गांधी प्रतिमा को सजाया गया.इस पूरे मामले में अब राजनीति शुरु हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर गांधी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नहीं हुआ कार्यक्रम :हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गांधी प्रतिमा की स्थापना की गई है.लेकिन गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिमा की अनेदखी हुई. साफ सफाई और प्रतिमा को माला नहीं पहनाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.क्योंकि शहर में स्थापित दूसरी गांधी प्रतिमाओं में कांग्रेसियों ने माल्यार्पण करके साफ सफाई भी की है. कांग्रेस नेताओं से जब प्रतिमा के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी.