BJP Protest Against Congress: जांजगीर चांपा में बीजेपी का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार को बदलने का लिया संकल्प ! - Bhupesh Government
BJP Protest Against Congress छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद बीजेपी ने हर विधानसभा में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में जांजगीर चांपा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रदर्शन किया.
जांजगीर चांपा में बीजेपी का धरना प्रदर्शन
By
Published : Jul 26, 2023, 5:06 PM IST
जांजगीर चांपा में बीजेपी का धरना प्रदर्शन
जांजगीर-चांपा : बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर घोटाले करने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर नैला, चांपा नगर पालिका और नवागढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस के अध्यक्ष और अधिकारियों की मिली भगत से बड़े-बड़े घोटाला करने कर आरोप लगाया.
किसानों और युवाओं से कांग्रेस ने किया झूठा वादा : बीजेपी की माने तो राज्य सरकार ने किसानों समेत आम जनता के साथ छलावा किया है. किसानों को बारदाना नहीं मिला, बिजली बिल हाफ नहीं हुआ. शराबबंदी का वादा करने के बाद सरकार मुकर गई. वहीं भ्रष्टाचारियों पर जब ईडी कार्रवाई कर रही है तो केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया जा रहा है. लेकिन जो भी भ्रष्टाचार में शामिल होगा उस पर कार्रवाई जरुर होगी.
'' प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है. किसानों के साथ अन्याय हुआ है. गांवों समेत शहरों में कई घंटों तक बिजली गायब रहती है. बिजली का बिल किसानों के 10 से लेकर 14 हजार तक आ रहे हैं.'' नारायण चंदेल ,नेता प्रतिपक्ष
प्रदेश में भू माफिया और भ्रष्टाचारियों को पनाह देने का आरोप : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश की जनता के सामने भूपेश बघेल के चेहरे को बेनकाब करने मे लिए बीजेपी पदाधिकारियों से आह्वान किया. इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की शपथ दिलाई गई. बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस के भूपेश सरकार द्वारा रेत, कोल और भू माफिया को संरक्षण देने कर आरोप लगाया.
'' कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान शासकीय अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और संविदा कर्मचारियों को उनकी मांग पूरी करने का झूठा दिलासा दिया था. वहीं अब प्रदेश में किसान के साथ व्यापारी, अधिकारी कर्मचारियों ने विरोध किया है."-नारायण चंदेल ,नेता प्रतिपक्ष
नारायण चंदेल और धरमलाल कौशिक ने कांग्रेसियों को सत्ता से बाहर कर बीजेपी की सरकार बनाने कर दावा किया. आपको बता दें कि जांजगीर में स्थानीय मुद्दों को लेकर बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस के खिलाफ चुनावी शंखनाद किया है. ऐसे में ये देखना होगा कि बीजेपी के इस प्रदर्शन का कांग्रेस क्या जवाब देती है. इस विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस की तरफ से अभी प्रतिक्रिया नहीं आई है.