छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जांजगीर-चांपा आखिरी नंबर पर : सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में जांजगीर-चांपा के सबसे आखिरी पायदान पर होने की बात कही है.

janjgir champa health department condition
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jan 7, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 8:46 PM IST

जांजगीर-चांपा : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जिले के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेने जांजगीर-चांपा पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक जांजगीर-चांपा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में प्रदेश में अंतिम पायदान पर है. मंत्री ने इसके लिए विभाग की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान.

सिंहदेव ने कहा कि, 'स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जल्द ही पहल की जाएगी. विभागीय तालमेल से मौजूदा संसाधनों के जरिए बेहतर परिणाम लाने की कोशिश की जाएगी'.

दरअसल, जब से प्रदेश में शासकीय अस्पतालों में डबल शिफ्ट में ओपीडी की शुरूआत की गई है. तब से डॉक्टर नाराज भी चल रहे हैं. इसे लेकर डॉक्टरों के संगठन सीडा (Chhattisgarh In-service Doctor's Association) ने इस व्यवस्था का विरोध किया है. इसके साथ ही बेहतर परिणाम की जगह नई व्यवस्था की वजह से प्रशासन को डॉक्टरों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने संगठन से चर्चा कर व्यवस्था बहाल करने की बात कही है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details