जांजगीर चांपा : एक कहावत काफी समय से चली आ रही है वो ये है कि नेता जीतने के बाद अक्सर अपने वादों से मुकरते हैं और पांच साल में एक बार ही चेहरा दिखाते हैं.लेकिन ये कहावत सच होती दिखी जांजगीर चांपा जिले में.जहां के पामगढ़ विधानसभा में आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.आज हम बात उस गांव की करेंगे,जहां आजादी के बाद से ही सड़क नहीं बनीं.कई नेता आए और गए.लेकिन इस गांव में सड़क का लोकार्पण ना हो सका.लिहाजा अबकी बार गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने तय कर लिया है कि वो वोट नहीं डालेंगे.क्योंकि जो वादे उनके किए गए वो अब तक पूरे नहीं हुए.और जब सरकार को ही जनता से कोई मतलब नहीं तो जनता सरकार बनाने में भागीदार क्यों बने.
गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा : पामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत पनगांव आता है.इस गांव में रहने वालों का दुख चुनाव के वक्त फूट पड़ा है.गांव के अंदर रहने वाले लोग बिना सड़क के ही अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो आजादी के बाद से ही गांव को मुख्यालय तक जोड़ने वाली सड़क की मांग होती आ रही है.लेकिन मजाल है किसी नेता या जनप्रतिनिधि की गांव की दुर्दशा की ओर थोड़ा ध्यान दे दे.अब चुनाव करीब है तो जिला प्रशासन शत प्रतिशत मतदान करने का राग अलाप रहा है.लेकिन इस राग से भी ग्रामीणों को कोई मतलब नहीं.इसलिए सभी ग्रामीणों ने तय किया है कि चाहे जो हो जाए बिना सड़क बने तो वोट नहीं डालेंगे.
'हमें पीडब्ल्यूडी ने एक किलोमीटर रोड बनने का कागज दिखाया है.लेकिन मांग तीन किलोमीटर तक की है.अधूरा रोड बनाने से क्या फायदा,इसलिए हम चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं'-शत्रुध्न,ग्रामीण