छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर के दिव्यांग धर्मेश ने फर्राटेदार अंग्रेजी और राजगीत गाकर जीता लोगों का दिल, CM ने दिया प्यार

जांजगीर-चांपा के दिव्यांग छात्र धर्मेश (Disabled student Dharmesh) फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. इतना ही नहीं वह कमाल का गायकी भी करता है. धर्मेश ने यह सब अपने जज्बे और लगन से कर दिखाया है. इन दिनों सोशल मीडिया में उसकी स्पोकन इंग्लिश और गायकी का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.

Disabled student Dharmesh
दिव्यांग छात्र धर्मेश

By

Published : Nov 23, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 11:00 AM IST

जांजगीर चांपा: जिले के दिव्यांग छात्र धर्मेश (Janjgir champa divyang student Dharmesh) इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों की खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. वजह है उनकी गायकी और फर्राटेदार अंग्रेजी (Singing and Fluffy English). यह सब उन्होंने अपनी मेहनत और जज्बे से हासिल किया है. वह आंखों से देख नहीं सकते. इसके बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करते रहे. अभाव और अक्षमताओं को परास्त करने वाले धर्मेश को लाखों लोगों की सराहना मिलने लगी है.अब समाज कल्याण विभाग भी उन्हें मदद देने के लिए आगे आया है. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर छात्र को आशीर्वाद और प्यार दिया.

दिव्यांग छात्र धर्मेश ने फर्राटेदार अंग्रेजी और राजगीत

यह भी पढ़ें:घूम-घूमकर एक्टिवा वाहनों की डिक्की से करता था चोरी, 2 आरोपी Arrested

धुन के धनी धर्मेश को मिली पहचान

धर्मेश जांजगीर चांपा के सक्ती के ग्राम जाजंग के निवासी है. जन्म से ही दृष्टिबाधित धर्मेश दास महंत ने गायकी के क्षेत्र में अपनी अगल पहचान बनाई है. छत्तीसगढ़ के राज्यगीत (Rajya geet of chhattisgarh) अरपा पैरी के धार के सुमधुर गायन और स्पष्ट उच्चारण को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों की सराहना मिली है. वे अपना पूरा परिचय अंग्रेजी भाषा में बखूबी देते हैं. एनजीओ द्वारा संचालित विशेष विद्यालय सक्ती में धर्मेश कक्षा 5वीं के छात्र हैं. वे स्कूल तथा गांवों में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़े उत्साह से भाग लेते हैं.

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक टी पी भावे ने बताया कि, धर्मेश को विभाग की योजनाओं के तहत मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. उनकी पढ़ाई के लिए ब्रेल किट मुहैया कराया जा रहा है और चलने के लिए स्मार्ट केन भी दिया जाएगा. इसके अलावा धर्मेश को निशुल्क शिक्षण और प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Nov 26, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details