Janjgir Champa Crime News : जांजगीर चांपा के लेंको बिजली टावर में डकैती के पांच आरोपी गिरफ्तार, माल खरीदने वाले दो आरोपी भी गए जेल - Lenco power tower arrested
Janjgir Champa Crime News जांजगीर चांपा के पतरापाली में बिजली के टावर का सामान चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इस मामले में चोरी वाले दिन तीन आरोपियों को बिजली कंपनी की पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा था.जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके सामान जब्त किया. Five accused of robbery in Lenco power tower arrested
जांजगीर चांपा के लेंको बिजली टावर में डकैती के पांच आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा : लैंको पावर प्लांट के टावर से एल्यूमीनियम वायर और माउस कंडक्टर चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.ये चोरी पंतोरा चौकी क्षेत्र में मंगलवार की रात केराकछार और पतरा पाली गांव में लगे लैको पावर प्लांट के टावर में हुई थी. जिसमें सुरक्षा कर्मियों को डरा धमकाकर चोरी की गई थी. इस चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों और चोरी का सामान खरीदने वाले दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस नेचोरों के पास से कुल 15 लाख का माल जब्त किया है.
कैसे की थी चोरी ? :लेंको पावर प्लांट कोरबा से जांजगीर की ओर टावर लाइन का विस्तार किया जा रहा है. जिसके लिए पंतोरा चौकी के पतरापाली और केरा कछार गांव के बीच टावर लाइन लगाया गया है. इस लाइन में एल्युमीनियम तार बिछाए गए थे. जिसकी सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी.10 अक्टूबर की शाम कुछ लोग अलग-अलग वाहन से पतरापाली पहुंचे .इस दौरान गार्ड को मारने की धमकी देते हुए एल्युमीनियम तार और माऊस कंडक्टर को पिकअप वाहन में भरकर ले जाने लगे.इसकी सूचना जैसे ही लेंको पावरप्लांट की पेट्रोलिंग टीम को मिली.उन्होंने तीन लोगों को पकड़ा और पुलिस को सौंपा.पंतोरा पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर माल जब्त किया और अन्य चोरों को दबोचा.इस मामले में एएसपी ने चोरी के खुलासे की जानकारी दी.
पकड़े गए आरोपियों ने दिया पता :एएसपी अनिल कुमार के मुताबिक लेंको पॉवर प्लांट के सिक्योरिटी अफसर मनीष श्रीवास्तव की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध किया. मौके पर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की. आरोपियों ने अपने साथ 2 अन्य सहयोगियों का साथ में होना और चोरी के माल को 2 कबाड़ियों के पास बेचने का खुलासा किया. आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने कोरबा से 2 अन्य आरोपियों और 2 कबाड़ियों को हिरासत में लिया.
''आरोपियों के पास ढाई टन एल्युमीनियम तार जिसकी कीमत 7 लाख रूपये और 7 नग माऊस कंडक्टर 12 हजार रूपये के बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास चोरी की घटना में इस्तेमाल पिकअप, मोटरसाइकिल और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ बेचे गए सामान की राशि 2 लाख 10 हजार रूपये जब्त की गई है.'' अनिल कुमार सोनी, एएसपी
कौन हैं पकड़े गए आरोपी :जांजगीर पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपी कोरबा के रहने वाले हैं. जिसमें राज विश्वकर्मा, साहिल अंसारी,रवि वैष्णव राताखार कोरबा, एजाज मेमन रानी रोड कोरबा, अजय साहू पीपर कोहड़िया कोरबा के रहने वाले हैं. ये सभी आरोपी टावर लाइन से एल्युमीनियम तार की कटिंग करके चोरी करते थे. चोरी का सामान ओमप्रकाश साहू और मदन लाल अग्रवाल निवासी रामपुर कोरबा के पास बेच दिए थे. पुलिस ने आरोपियों से चोरी के सामान और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए गए वाहन और गैस कटर जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.