छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लापरवाही: 12 घंटे से हॉस्पिटल में एडमिट होने का इंतजार कर रहे हैं कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज - no beds in covid hospital

बिलासपुर और कोरबा के कोविड-19 अस्पताल में पेशेंट भर्ती करने की जगह नहीं बची है. जांजगीर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब तक हॉस्पिटल में शिफ्ट नहीं किया जा सका है. 12 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं और मरीज बेड के इंतजार में हैं.

Corona positive patients in Janjgir have not yet been shifted to hospital due to lacking bed
कोविड-19 हॉस्पिटल हुए पैक

By

Published : Jun 6, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 5:30 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में 12 घंटे पहले आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब तक कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट नहीं किया जा सका है. बिलासपुर और कोरबा में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध नहीं हैं. ऐसी स्थिति में जांजगीर-चांपा जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीज वेटिंग में चल रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना के बढ़ते मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है.

स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के सामने स्वास्थ्य सुविधाओं ने जवाब दे दिया है. जांजगीर-चांपा जिले में गुरुवार की शाम एक ही क्वॉरेंटाइन सेंटर से कोरोना के 8 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. केस सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग इन्हें कोरबा और बिलासपुर के हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों हॉस्पिटल में बेड की कमी होने की जानकारी मिलने पर इन्हें वेटिंग में रखा गया है.

दोपहर 12 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को कोविड-19 अस्पताल के लिए रवाना नहीं किया जा सका है. पिछले 5 दिनों के आंकड़ों के हिसाब से कोरोना के मामले न केवल बिलासपुर बल्कि कोरबा क्षेत्र में भी तेजी से बढ़े हैं. संभाग में बिलासपुर और कोरबा में ही कोविड-19 अस्पताल है. जबकि जांजगीर-चांपा में पिछले डेढ़ महीने से कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने की तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के दबाव के बाद भी कोविड-19 अस्पताल का काम पूरा नहीं हो पाया है.

पढ़ें-जांजगीर-चांपा: डॉक्टर समेत 20 पॉजिटिव, जिला प्रशासन बरत रहा लापरवाही

'अस्पताल बनने में लगेगा एक सप्ताह'

एक हफ्ते के अंदर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है. वहीं जांजगीर जिला मुख्यालय में तैयार हो रहे कोविड-19 हॉस्पिटल के बारे में सीएमएचओ एसआर बंजारे ने बताया कि 'यहां 80 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल एक सप्ताह के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा'.

पढ़ें-EXCLUSIVE: किसे परमिशन, कौन बना टेंशन, कोरोना काल में ऐसे काम कर रहा कोरबा प्रशासन

लगातार बढ़ रहें कोरोना मरीज

बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक कुल 900 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने सामने आ चुके हैं, जिसमें से 230 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 669 है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details