जांजगीर चांपा :अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और राम लला के दिव्य प्रतिमा की स्थापना के लिए राजनीति चरम पर है. जहां एक ओर इस आयोजन को लेकर 22 जनवरी को भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी ओर शंकराचार्य के साथ कई राजनीतिक दलों ने इस आयोजन पर सवाल उठाए है.लेकिन जांजगीर चांपा के कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने राम मंदिर बनने का स्वागत किया है. अपनी कार सेवा को याद करके ब्यास कश्यप की आंखों से आंसू छलक पड़े.
शंकराचार्यों के विरोध को कहा सही :जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप वैसे तो कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीत कर विधायक निर्वाचित हुए हैं. लेकिन उन्होंने संघ में रहते हुए राजनीति की शुरुआत की थी. अयोध्या राम मंदिर निर्माण और 22 जनवरी को मूर्ति स्थापना से व्यास कश्यप काफी खुश हैं. कश्यप का कहना है कि राम मंदिर कोई राजनीति का अखाड़ा नहीं बल्कि लोगों की आस्था से जुड़ा है. हर हिन्दू, मुस्लिम और सनातनी अयोध्या में राम मंदिर बनने के पक्ष में है.लेकिन जिस तरह से जल्दबाजी की जा रही है,वो ठीक नहीं है. व्यास कश्यप ने शंकराचार्यों के विरोध को जायज बताया.लेकिन राम मंदिर का स्वागत किया.