छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jul 14, 2022, 5:12 PM IST

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा कलेक्टर ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

जांजगीर चांपा कलेक्टर ने आज स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक हायर सेकेन्ड्री स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश (Janjgir Champa Collector surprise inspection of schools) दिए.

Janjgir Champa Collector did surprise inspection of schools
जांजगीर चांपा कलेक्टर ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर हायर सेकेंडरी स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे, तो स्कूल के 16 में से 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले. कलेक्टर के स्कूल में प्रवेश के दौरान एक शिक्षक स्कूल आते दिखे तो कलेक्टर ने उन्हें कक्ष में बुलाकर पूछा कि स्कूल आने का समय कितने बजे निर्धारित है? पौने ग्यारह बज गए हैं, विद्यार्थी आ गए हैं, लेकिन आप अभी आ रहे हैं. यह सब बिल्कुल नहीं चलेगा. कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए.

(Janjgir Champa Collector surprise inspection of schools)

जांजगीर चांपा कलेक्टर

अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई:बता दें कि जांजगीर कलेक्टर सिन्हा जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और समय पर स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लगातार अपना ध्यान फोकस किए हुए हैं. आज लगभग पौने ग्यारह बजे कलेक्टर जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतौद पहुंचे. यहां प्राचार्य से उन्होंने उपस्थिति पंजी मंगवाई और नाम के अनुसार शिक्षकों के उपस्थिति का मिलान किया. इस दौरान यहां 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले.

यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में छात्र ने टीचर को पीटा, वीडियो वायरल !

प्राचार्या को दिया निर्देश: कलेक्टर सिन्हा ने अनुपस्थित शिक्षक एलबी आर के चौबे, के के कहरा, पी झलरिया, पी धिरहे, आर स्वर्णकार, डॉ के के सूर्यवंशी और सहायक शिक्षक डी राजेश के नाम के आगे अब्सेंट लिख कर सभी के वेतन काटने सहित अन्य कार्रवाई के निर्देश दिए. कलेक्टर ने मौके पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और प्राचार्य को भी निर्देशित किया कि स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित कराएं. विद्यार्थियों को समय पर पढ़ाया जाए. ऐसी अव्यवस्था नहीं चलनी चाहिए.यदि शिक्षक उनकी बात नहीं मान रहे हैं तो उच्च स्तर के अधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थिति के साथ मुख्यालय में रहने के भी निर्देश दिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details