जांजगीर चाम्पा: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज बम्हनीडीह ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पोषण पुनर्वास केंद्रों, उद्यान रोपणी और निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, समय पर कार्य पूरा करने, बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के साथ सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश कलेक्टर ने दिए. बम्हनीडीह ब्लॉक में पोषण पुनर्वास केंद्र में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और इसे सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने यहां केंद्र में साफ-सफाई के निर्देश दिए और ग्रोथ चार्ट का अवलोकन किया.
अव्यवस्था और गंदगी को देख कलेक्टर ने जताई नाराजगी: बम्हनीडीह ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था और गंदगी को देख कलेक्टर ने नारजगी जताई. उन्होंने यहां मरीजों के पंजीयन से लेकर एक्सरे जांच और उपचार की सुविधाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, बायो मेडिकल कचरों का व्यवस्थित और सुरक्षित निपटारा करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सकों, स्टॉफ की जानकरी ली और वैक्सीनेशन कक्ष, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष का निरीक्षण भी किया.
बीएमओ को स्वास्थ्य केद्रों के निरीक्षण के दिए निर्देश: कलेक्टर ने आईपीडी, ओपीडी की संख्या, पंजीयन रजिस्टर का अवलोकन भी किया. यहां लैब टेक्निशियनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच प्रक्रिया में सावधानी तथा साफ-सफाई रखने और मरीजों के साथ शालीनता से व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर सुश्री चौधरी ने बीएमओ और बीपीएम को स्वास्थ्य केद्रों का लगातार निरीक्षण करने और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि "जब शासन सभी सुविधाएं दे रही है, तो यह मरीजों को अवश्य मिलनी चाहिए."