छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Janjgir Champa collector surprise inspection: जांजगीर चांपा कलेक्टर ने पोषण और पुनर्वास केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 15, 2023, 11:32 PM IST

जांजगीर चाम्पा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी बुधवार को पोषण और पुनर्वास केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने पोषण पुर्नवास केंद्र की बदहाली देख कर कर्मचारियों को हिदायत दी. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पोषण पुनर्वास केंद्र बम्हनीडीह में औचक निरीक्षण किया. उन्होंने किचन का निरीक्षण कर भोजन और पानी की गुणवत्ता को भी परखा. साथ ही बच्चों के लिए बनी सब्जी को भी चखा. यहां बच्चों को पिलाए जाने वाली पानी को खुद भी पीया और एसडीएम तथा बीएमओ को भी पीने कहा. इस बीच कई सवालों में चुप्पी साधने पर कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ पर कड़ी नाराजगी जताई.

Janjgir Champa collector surprise inspection
पुनर्वास केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने पुनर्वास केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

जांजगीर चाम्पा: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज बम्हनीडीह ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पोषण पुनर्वास केंद्रों, उद्यान रोपणी और निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, समय पर कार्य पूरा करने, बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के साथ सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश कलेक्टर ने दिए. बम्हनीडीह ब्लॉक में पोषण पुनर्वास केंद्र में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और इसे सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने यहां केंद्र में साफ-सफाई के निर्देश दिए और ग्रोथ चार्ट का अवलोकन किया.

अव्यवस्था और गंदगी को देख कलेक्टर ने जताई नाराजगी: बम्हनीडीह ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था और गंदगी को देख कलेक्टर ने नारजगी जताई. उन्होंने यहां मरीजों के पंजीयन से लेकर एक्सरे जांच और उपचार की सुविधाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, बायो मेडिकल कचरों का व्यवस्थित और सुरक्षित निपटारा करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सकों, स्टॉफ की जानकरी ली और वैक्सीनेशन कक्ष, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष का निरीक्षण भी किया.

बीएमओ को स्वास्थ्य केद्रों के निरीक्षण के दिए निर्देश: कलेक्टर ने आईपीडी, ओपीडी की संख्या, पंजीयन रजिस्टर का अवलोकन भी किया. यहां लैब टेक्निशियनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच प्रक्रिया में सावधानी तथा साफ-सफाई रखने और मरीजों के साथ शालीनता से व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर सुश्री चौधरी ने बीएमओ और बीपीएम को स्वास्थ्य केद्रों का लगातार निरीक्षण करने और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि "जब शासन सभी सुविधाएं दे रही है, तो यह मरीजों को अवश्य मिलनी चाहिए."

यह भी पढ़ें:youtuber ishika sharma murder case: यूट्यूबर इशिका शर्मा मर्डर में बड़ा खुलासा, एकतरफा प्यार में की गई हत्या

इलाज कराने आये मरीजों से भी की चर्चा: जांजगीर जिला एक मैदानी जिला है, ऐसे में सबकुछ व्यवस्थित और समय पर उपस्थिति के साथ बेहतर उपचार को प्राथमिकता देने की नसीहत कलेक्टर ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को दी. साथ ही लापरवाही न करने की चेतावनी दी. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये मरीजों से भी चर्चा की.

निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण: कलेक्टर ने बम्हनीडीह में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां बनाये जा रहे अलग-अलग कक्ष, रिकॉर्ड रूम आदि की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने एक माह के भीतर अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं.

फलदार पौधों को गौठानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाएं:शासकीय उद्यान एवं रोपणी करनौद का अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने लीची, कटहल, पपीता, मुनगा, आम के पौधे आंगनबाड़ी केंद्रों तथा गौठानों में लगाने और फलदार पौधों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए. उन्होंने मेथी, अदरक, हल्दी के साथ अन्य लाभदायक फसल को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details