जांजगीर-चांपा:जिले के खोखसा में बन रहा रेलवे ओवर ब्रिज (Khoksa Railway over bridge of janjgir-champa) अधूरे विकास की दास्तान बयां कर रहा है. इस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण पिछले 8 सालों से चल रहा है, लेकिन अब तक इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है. ओवर ब्रिज के लेटलतीफी को लेकर नवागात कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला (IAS Jitendra Kumar Shukla) ने जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराने का दावा किया है.
8 साल से खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा है कि अगले 4 महीने में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य हर हाल में पूरा करा लिया जाएगा. उन्होंने संबंधित विभागों की बैठक लेकर दिन-रात कार्य आरंभ करने का आदेश दिया है. जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पिछले 8 वर्षों से हो रहा है. जबकि चांपा में ओवरब्रिज के निर्माण कार्य भी लगभग इतने ही दिन हो गया है.
ब्रिज का काम पूरा कराने के लिए कलेक्टर ने बनाई योजना
निर्माण कार्य में लेटलतीफी को लेकर आम जनता का रोष समय समय में दिखाई पड़ता है. इसके लिए कई बार आंदोलन भी हो चुके हैं.रेलवे और अन्य विभागों में समन्वय की कमी के कारण निर्माण में लगातार बाधाएं उत्पन्न हो रही है. यही कारण है कि पिछले 8 सालों से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. नवागत कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के अधिकारी, सेतु संभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ब्रिज निर्माण में समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन कार्य की समीक्षा करने का निर्देश दिए हैं.