छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड-19 सेंटर में लगातार आ रही शिकायतें, CMHO ने कहा- परेशानियां स्वाभाविक - जांजगीर में कोविड अस्पतालों की स्थिति

कोविड-19 चिकित्सालय में अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं.CMHO ने इस मसले पर कहा कि खाने की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा जो थोड़ी बहुत परेशानी है वह स्वाभाविक है.

Covid 19 Hospital
कोविड-19 सेंटर

By

Published : Sep 21, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 2:34 PM IST

जांजगीर-चांपा:जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर बनाए गए कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर और चिकित्सालयों में अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है. अस्पतालों में भोजन को लेकर कई शिकायतें आम हो गई है. इस संबंध में सीएमएचओ एसआर बंजारे ने सभी अव्यवस्थाओं की बात को स्वीकारतें हुए कहा कि जब ज्यादा संख्या में मरीज आते हैं तो थोड़ी बहुत असुविधा होना स्वाभाविक है.

कोविड-19 सेंटर में लगातार आ रही शिकायतें

पढ़ें- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों की सड़कों का बुरा हाल, जिम्मेदार बेसुध

प्रदेश के कोविड अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की शिकायत आम हो गई है. जिले के कोविड-19 केयर अस्पतालों में खाने को लेकर मरीज लगातार शिकायतें कर रहे हैं. इसके अलावा भी मरीज आए दिन अस्पताल की अव्यवस्थों से परेशान हैं. CMHO एसआर बंजारे ने इस मसले में कहा कि जो मरीजों की तरफ से शिकायतें आ रही हैं,वह ऐसी शिकायतें हैं जो सामान्य तौर पर देखी जाती है, जिसमें कुछ रोटियां जली होगी या फिर नाश्ते में छोटी-मोटी परेशानी रहती है.इस तरह की परेशानियों से मरीजों को थोड़ा बहुत समझौता करना होगा. बड़े शहरों में बेड की कमी हैं इस स्थिति में जिले में बेड की मात्रा पर्याप्त रखी गई है. तो अन्य परेशानियों का सामने आना स्वाभाविक है.

मरीज भी करें सहयोग

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अस्पतालों में 100 रुपये में भोजन आपूर्ति की व्यवस्था थी, उस खर्च को बढ़ाकर 135 रुपये कर दिया गया है. इतने सारे लोगों के लिए खाना बनाने के दौरान थोड़ी बहुत कमी का होना आम बात है, उन्होंने मरीजों से आग्रह किया है कि पॉजिटिव मरीज हमें सहयोग करें, पूरा स्टाफ उनके लिए दिनरात सेवारत है.

जांजगीर-चांपा जिले के 9 स्थानों पर कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया गया है. जहां ज्यादातर आइसोलेशन सेंटर है. यहां भोजन व्यवस्था के लिए आपूर्तिकर्ता को प्रति व्यक्ति 135 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है.जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 1,764 कोरोना के मरीज भर्ती हैं.

Last Updated : Sep 21, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details