जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. महिला मोर्चा ने भूपेश सरकार पर प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. 11 नवंबर को बिलासपुर ने आयोजित मातृ हुंकार रैली के संबंध में भी जिला प्रशासन को जानकारी दी.
कांग्रेस जनता से वादा कर भूल गई:भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा भी अब सरकार के खिलाफ सड़क में उतरने को तैयार है. इसके लिए 11 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित मातृ हुंकार रैली का आयोजन किया गया है. बिलासपुर के आंदोलन को सफल बनाने के लिए जांजगीर की महिला मोर्चा ने कमर कस लिया है.