छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: ढाई साल के आयुष साहू का शव गांव के गड्ढे में मिला

Janjgir Champa Ayush Sahu body found in pit: जांजगीर चांपा में पिछले 6 दिनों से लापता आयुष साहू का शव गांव के गड्ढे में मिला.

Janjgir Champa Ayush Sahu body found in pit
जांजगीर चांपा में आयुष साहू का शव मिला

By

Published : Mar 13, 2022, 1:05 PM IST

जांजगीर चांपा:ढाई साल के आयुष साहू का शव गांव के ही गड्ढे में मिला है. पिछले 6 दिनों से आयुष लापता था. पुलिस भी खोजबीन कर रही थी. हालांकि इस बीच बच्चे का अपहरण और हत्या की आशंका भी जताई जा रही थी. फिलहाल बच्चे के शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े सीपत का मामला है. (Janjgir Champa Ayush Sahu body found in pit )

ABOUT THE AUTHOR

...view details