बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल के कांग्रेस उम्मीदवार व्यास कश्यप पर गंभीर आरोप, जांजगीर में सियासी पारा चढ़ा - कांग्रेस उम्मीदवार व्यास कश्यप
जांजगीर चांपा में बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल ने कांग्रेस उम्मीदवार व्यास कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने व्यास कश्यप को दल बदलू बता दिया. इसके साथ ही व्यास कश्यप पर घोटालों के आरोप लगा दिए. Janjgir Champa Assembly Election
जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का दंगल रोचक होने जा रहा है. जांजगीर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल हैं. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की धार को तेज कर दिया है. नारायण चंदेल में गांव गांव में चुनावी सभा कर कांग्रेस उम्मीदवार व्यास कश्यप पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
कुर्मी समाज के लोगों से छल करने का लगाया आरोप: नारायण चंदेल ने कांग्रेस उम्मीदवार व्यास कश्यप पर कुर्मी समाज के लोगों से छल करने का आरोप लगाया है. आरोपी की झड़ी में वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने व्यास कश्यप पर दल बदलने और पद की लालसा रखने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को जांजगीर चाम्पा विधानसभा के नवागढ़ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे और बीजेपी के पक्ष में क्षेत्र की जनता के अपील करेंगे.
जांजगीर चांपा के लोगों से जिताने की अपील की: नारायण चंदेल ने लोगों से अपील की कि उन्हें जांजगीर चांपा से चुनाव में जिताएं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया अगर उनकी चुनाव में जीत होती है तो इस बार जांजगीर के विधायक और क्षेत्र को भी सम्मान मिलेगा. नारायण चंदेल आज नवागढ़ ब्लाक के जगमहंत ,बुडेना अवरिद और सेमरा गांव में जनता के बीच पहुंचे और बीजेपी की घोषणा पत्र को जन हितैषी बताते हुए लोगों से इस बार बीजेपी को जिताने की अपील की. नारायण चंदेल ने व्यास कश्यप पर फर्जीवाड़ा करने और लोगों से ठगी का आरोप भी लगाया.
"कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप जब समाज के अध्यक्ष थे. तब उन्होंने सामुदायिक भवन का दुरुपयोग किया. इसके अलावा भी उन्होंने शराब दुकान संचालित करने और उसके किराए की राशि में भी गबन किया. इसलिए कुर्मी समाज के लोगों को उनसे पाई पाई का हिसाब लेना चाहिए." नारायण चंदेल, बीजेपी प्रत्याशी, जांजगीर चांपा
नारायण चंदेल के आरोपों पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस मामले में नारायण चंदेल और बीजेपी को कैसे जवाब देती है.