जांजगीर चांपा: लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मोहन श्रीवास को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी करने के बाद पिछले दो साल से फरार चल रहा था. मंगलवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के घोंघापाली से गिरफ्तार किया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे लाखों, पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश - शिवरीनारायण पुलिस
लंबे समय से ठगी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ठगी का आरोपी गिरफ्तार
मामला शिवरीनारायण का है, जहां पीड़ित विजय सिंह ने 27 जुलाई 2017 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस को दिए शिकायती पत्र में विजय ने बताया था कि, मोहन श्रीवास ने उसे जेल पहरी की नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर ढाई लाख रुपए की ठगी कर ली थी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ से घोंघापाली गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.