सक्ती: जिला मुख्यालय सक्ती, कलेक्टर और एसपी ऑफिस से बाराद्वार मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे से लगा हुआ है. जिसमे सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही रहती है. कार्यक्रम के चलते नेशनल हाइवे को घंटो बंद कर दिया गया था. जिसके चलते कई किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई. वहीं इस रोड से गुजरने वाले लोगो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विवाद:सक्ती के बाजार ग्राउंड में वर्षो से होता आ रहा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम इस बार सक्ती के बजाए जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में आयोजित किया गया. जिस पर सक्ती के लोगों ने नाराजगी जताई है. सक्ती का पहला गणतंत्र दिवस कार्यक्रम सक्ती में हो, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत से मांग की गई. सालो से यह आयोजन सक्ती में होता आ रहा है. जिसका नगर वासियों को काफी इंतजार भी रहता है.