जांजगीर चाम्पा: बुधवार की शाम हाई स्कूल ग्राउंड मे जाज्वलय देव लोक कला एवं एग्रीटेक कृषि मेला की शुरुआत की गई. कोरोना काल में 2 साल से रुके समारोह को जिला प्रशासन ने फिर शुरु किया है. समारोह के दौरान कांग्रेस और भाजपा में अपसी खींच तान दिखा दिया. आयोजन को लेकर बीजेपी विधायक के हमले और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मेडिकल कालेज खोले जाने की घोषणा पर सवाल उठाए. जिस पर बीजेपी के सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी वादों को 10 माह में पूरा करने का भरोसा दिलाया.
jajalyadev Lok kala Mahotsav in Jangir champa: लोक महोत्सव के मंच पर आमने सामने हुए बीजेपी और कांग्रेस के नेता - बीजेपी विधायक सौरभ सिंह
Agritech Agriculture Fair जांजगीर चाम्पा में बुधवार को जाज्वलय देव लोक कला महोत्सव और एग्रीटेक कृषि मेला का आगाज हुआ. मेले की शुरुवात प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की. इस दौरान समारोह में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने भी शिरकत की. चुनावी वर्ष में आयोजित महोत्सव में राजनितिक चर्चा भी तेज होने लगी है. महोत्सव की शुरुआत मे कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक मंच साझा करते हुए किसानो के लिए हितैषी होने का दम भरते नजर आये.
भाजपा ने समारोह के आयोजन को लेकर उठाए सवाल: विधायक सौरभ सिंह ने 20 साल पहले शुरु हुए समारोह की भव्यता के विषय में बताते हुए आयोजन में किसानों की कम उपस्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि "केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई बड़ी योजना बनायी है. इस तरह के आयोजन में किसानों को जोड़कर अलग अलग फसल के लिए अत्याधुनिक तकनीकों से जोड़ने की मांग की. साथ ही आगामी वर्ष में सरकार किसकी होगी ये वक्त तय करेगा. लेकिन कार्यक्रम किसानों के हित में होना चाहिए."
जांजगीर में मेडिकल कालेज की घोषणा को दिलाया याद: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "जांजगीर चाम्पा जिला की पहचान किसानों से बनी है. इसी मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर में मेडिकल कालेज की घोषणा की थी. लेकिन केंद्र सरकार को अब तक प्रस्ताव नहीं भेजा है." उन्होंने प्रभारी मंत्री को इशारा कर मेडिकल कालेज की घोषणा को याद दिलाने की मांग की.
chhattisgarh big news
यह भी पढ़ें:Janjgir champa latest news: जांजगीर चांपा में रासुका कानून के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
भाजपा के सवालों का प्रभारी मंत्री ने दिया जवाब: महोत्सव की शुरुआत करते हुए प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एग्रीटेक कृषि मेला और लोक महोत्सव की बधाई दी. उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. सरकार स्थानीय लोक कला और कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है." बीजेपी के नेताओं की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि "राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता से जो भी वादा किया है, उसे पूरा किया है. अभी 10 माह में जांजगीर मेडिकल कालेज की घोषणा को भी पूरा किया जायेगा."