छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर: 3 बदमाश गिरफ्तार, खुद को पुलिस बताकर करते थे लूटपाट

जैजैपुर पुलिस ने खुद को पुलिस बताकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 1 आरोपी नाबालिग है.

jajaipur police of janjgir arrested three accused of robbery
जैजैपुर पुलिस

By

Published : Sep 19, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:22 PM IST

जांजगीर:जैजैपुर पुलिस ने खुद को पुलिस बताकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 1 आरोपी नाबालिग है. मामले का चौथा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

3 बदमाश गिरफ्तार

खुद को पुलिस बताकर लूट

कोटेतरा गांव निवासी सम्मे सिंह नेताम, अपने एक साथी के साथ रात साढ़े 8 बजे लिमतरा मोहल्ला गया हुआ था. जहां आरोपी युवक ने खुद को पुलिस बताकर उसकी गाड़ी चैक करने लगा. पीड़ित युवकों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो आरोपी उनसे जबरदस्ती करने लगे और उनसे 3 हजार रुपये नकद और मोबाइल भी लूट लिया.

पढ़ें:कोरबा: चोरी के कार, बाइक के साथ 5 नाबालिग गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

चौथा आरोपी फरार

3 बदमाश गिरफ्तार

पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद जैजैपुर पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी. पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर संदेही सोनू चन्द्रा और एक नाबालिग लड़के से पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अन्य 2 युवकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी युवक शिवकुमार खूंटे को गिरफ्तार किया.
मामले का चौथा आरोपी लालू साहू फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details