मामले में आयकर विभाग अधिकारी अनिल पुकारे ने बताया कि मित्तल परिवार को इनकम टैक्स पटाने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया था लेकिन बार-बार नोजिस भेजने के बाद भी इनकम टैक्स नहीं दिया गया जिससे इस तरह की कार्रवाई की गई है.
जांजगीर चांपा: IT डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, लाखों के टैक्स चोरी मामले में सावित्री मित्तल का बंगला सील
जांजगीर चांपा: जिले में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने शहर के बड़े व्यापारी के ठिकानों पर दबिश दी. टीम ने 40 लाख की टैक्स की चोरी करने पर व्यवसायी सावित्री मित्तल की संपत्ति की कुर्की की है. आयकर विभाग ने सावित्री मित्तल के दो मंजिला आलीशान मकान को सील करते हुए जब्त कर लिया है.
डिजाइन इमेज
जिले में आयकर विभाग की ये पहली इतनी बड़ी कार्रवाई है. बता दें कि मित्तल परिवार का क्रशर और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. अधिकारियों ने ढोल ताशा पीटकर पहले तो मुनादी कराई और संपत्ती की कुर्की की. आयकर अधिकारियों ने बताया कि मित्तल परिवार का 2012-13 से 36 लाख का टेक्स बकाया था जो अब ब्याज जुड़ने की वजह से 40 लाख हो गया है.