छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए जी जान से करेंगे मेहनत : चंद्रदेव राय - cg news

ईटीवी भारत ने विधायक चंद्रदेव राय से खास बातचीत कि जिसमें उन्होंने चुनावी मुद्दो की जानकारी देते हुए कहा कि वे शिक्षा के स्तर में सुधार किया जाएगा और शिक्षाकर्मियों को संविलियन भी दिया जाएगा.

चंद्रदेव राय से खास बातचीत

By

Published : Apr 2, 2019, 8:49 PM IST

चंद्रदेव राय से खास बातचीत
जांजगीर-चांपा : विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव के लिए भी जी तोड़ मेहनत करने में लगी हुई है. विधायक चंद्रदेव राय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वो किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और इन्हीं की बदौलत अपने प्रत्याशी को जिताएंगे'.

जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेस अपना वनवास खत्म करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र में बिलाईगढ़ भी आता है जो कि SC वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां के विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि, 'इस बार जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी'.


उन्होंने ये भी कहा कि, 'राज्य सरकार शिक्षा को बेहतर करने के लिए कई नीति बना रही है और आने वाले समय में सभी वर्ग के शिक्षाकर्मियों को संविलियन भी दिया जाएगा'. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में अन्य शिक्षाकर्मियों की भर्ती की भी बात कही.


वहीं शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में शिक्षा के स्तर के साथ-साथ विद्यालयों के भवन ठीक करवाए जाएंगे. बता दें कि चंद्रदेव राय विधायक बनने से पहले छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details