छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव - Independence day korba

जांजगीर चांपा में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Independence day korba
जांजगीर चांपा में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 15, 2022, 3:39 PM IST

जांजगीर चांपा : जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम (azadi ka amrit mahotsav) से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने ध्वजारोहण (Amrit Festival of Independence celebrated in Janjgir Champa) किया. सुबह से हो रही हल्की बारिश के बाद भी जिला पुलिस बल और एनसीसी, कैडेट्स और स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने परेड किया. मुख्य अतिथि शिव डहरिया ने प्रदेश वासियों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान (Independence day korba) किया.

जांजगीर चांपा में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
मंच में बनाया गया लाल किला : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में लाल किला का स्थाई स्वरूप बनाया गया .जिसमें मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया. लाल किला के स्वरूप और उसी की तरह सजे नव निर्मित किला को देखने वालों ने सराहना (Independence day) की . लाल किला के सामने परेड करने वाले सिपाही और कैडेट्स अपने आप को गौरवान्वित महसूस करने (Independence Day celebrated in Janjgir Champa) लगे.हर घर तिरंगा अभियान किया पूरा : जिले में सभी शासकीय कार्यालयों के साथ इस बार लोगों ने अपने घर और संस्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वही अकलतरा थाना के सामने आजादी के उत्सव मना रहे पुलिस जवानों का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें अकलतरा पुलिस के जवान देश भक्ति गीतों में झूमते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details