सक्ती: जांजगीर चांपा से सटे सक्ती जिले में आयकर विभाग के छापे से हड़कंप है. यहां आईटी की टीम ने आठ कारोबारियों के यहां छापेमार कार्रवाई की है. इनकम टैक्स की टीम सुबह से इन कारोबारियों के यहां जांच कर रही है. Sakti latest news
Sakti latest news सक्ती में आयकर विभाग के छापे से हड़कंप - सक्ती जिले में आयकर विभाग के छापे से हड़कंप
Income Tax Department raid in Sakti सक्ती में आठ जगहों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. जिनमें मुख्य रूप से स्टांप वेंडर जगदीश बंसल, मोबाइल दुकानदार राहुल अग्रवाल और ज्वेलर अरुण अग्रवाल शामिल हैं. इनके दुकान पर यह छापा पड़ा है. आयकर विभाग की कार्रवाई यहां चल रही है. IT action at businessmen in Sakti
इन कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई
- सत्य विद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल
- सक्ती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल
- जमीन कारोबारी जगदीश बंसल
- अनुराग फैशन के संचालक कमल अग्रवाल
- पेट्रोल पंप संचालक आनंद अग्रवाल
- प्रियंका मोबाइल के संचालक
- सक्ती के महामाया साड़ी शोरूम के संचालक
- बाराद्वार के ठेकेदार नटवर अग्रवाल
सक्ती में इन बिजनेसमैन के यहां इनकम टैक्स की टीम डटी हुई है. लगातार छापेमार कार्रवाई के बाद जांच जारी है. अभी तक इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग ने कोई खुलासा नहीं किया है. आयकर विभाग की तरफ से सक्ती में इस प्रकार की पहली बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जिसके बाद से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल इनकम टैक्स की कार्यवाही जारी है. मामले में आईटी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई मगर फिलहाल उनके द्वारा कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया गया.