जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर ने जिला बाल संरक्षण समिति कार्यालय में महिला आयोग के ऑफिस का उद्घाटन किया. महिला आयोग कार्यालय के खुलने से महिलाओं को अब न्याय के लिए दूसरे जिले नहीं जाना पड़ेगा. संबंधित प्रकरणों की सुनवाई इसी क्षेत्र में होगी.
जांजगीर चांपा में महिला आयोग कार्यालय (Women Commission Office in Janjgir Champa )
जांजगीर में महिला आयोग का कार्यालय खुलने के बाद अब महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए आवेदन जिले में ही जमा किया जा सकेगा. पहले उन्हें न्याय के लिए रायपुर जाना पड़ता था. शशिकांता राठौर ने बताया कि महिला आयोग के उद्घाटन के साथ ही महिला उत्पीड़न प्रकरण संबंधी एक आवेदन भी मिला है. जिसका जल्द निराकरण किया जाएगा.
जांजगीर चांपा में महिला आयोग कार्यालय भाजपा पार्षद दल ने रायपुर के जोन कार्यालय का घेराव किया, जानिए क्यों
कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल, जिला लोक पाल अधिकारी रविजा सिंह, सभापित रामविलास यादव, पूर्व पार्षद रामकुमार यादव, जिला अपर लोक अभियोजक शशिकला जांगड़े, एल्डर मेन हेमलता राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र कश्यप, सदस्य बाल कल्याण समिति मुरलीधर चंद्र, अधिवक्ता परिनबानो, सुभद्रा यादव, विद्या राठौर, कुमारी ज्योति धीवर, भागवत राठौर, परमेश्वर राठौर, दुष्यंत राठौर अनिल राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश महंत सहित जिला बाल संरक्षण समिति के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.