छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: खनन माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त - जांजगीर-चांपा में अवैध रेत उत्खनन का मामला

लॉकडाउन के दौरान रेत के अवैध उत्खनन कर रहे लोगों पर तहसीलदार की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. आगे की कार्रवाई के लिए इस मामले को खनिज विभाग को सौंपा जाएगा.

janjgir champa illegal sand mining
अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Apr 15, 2020, 10:59 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर के बालपुर ग्राम पंचायत के महानदी घाट से अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जा रहा था. नदी में तीन ट्रैक्टर की ट्रॉली में जेसीबी मशीन से रेत भरी जा रहा थी. इसकी सूचना तहसीलदार डभरा भोज कुमार डहरिया को दी गई.

वहीं सूचना मिलते ही डभरा तहसीलदार भोजकुमार डहरिया और नायब तहसीलदार नेत्र प्रभा सिदार तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां महानदी के तट से अवैध रूप से रेत खनन कर ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था. जहां पर पहुंचकर रेत परिवहन में उपयोग कर रहे वाहन को जब्त कर चंद्रपुर थाने को सौंप दिया गया है.

खनिज विभाग को सौंपा जाएगा मामला

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. वहीं वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसके बाद भी सारे नियमों को ताक में रखकर अवैध रूप से महानदी में रेत उत्खनन का कारोबार लगातार चल रहा था, लेकिन सूचना मिलने पर तहसीलदार जबरा ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और JCB मशीन को जब्त कर थाने को सौंप दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए इस मामले को खनिज विभाग को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details