जांजगीर-चांपा :बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी एक्शन मोड में हैं. बिलासपुर की कमान हाथ में लेते ही उन्होंने कहा था कि वे किसी भी हालत में पुलिस की इमेज खराब नहीं होने देंगे. रविवार को जांजगीर-चांपा के दौरे के दौरान लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद उन्होंने ट्रैफिक और अजाक डीएसपी को वहां से हटाने के निर्देश दे दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि को लेकर लोगों में अभी भी अलग सोच है, इसलिए छवि को बदलने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस की छवि खराब करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- बीजापुर दौरा: मुख्यमंत्री ने सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, सहित कई खेलों का लिया आनंद
आईजी डांगी ने साफ तौर पर कहा कि अपराधियों को बढ़ावा या संरक्षण देने जैसी शिकायतें मिलीं, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल और अजाक डीएसपी रितेश चौधरी के खिलाफ काफी शिकायतें मिली थीं. इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसपी को दिए गए हैं.
अपना नंबर देकर बोले सीधे मुझसे करें शिकायत
आईजी डांगी ने इस कार्रवाई से यह मैसेज दे दिया है कि उनके रहते पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री प्रदेश में शराब, जुआ, सट्टा और इस तरह के अन्य अपराधों को रोकने के लिए सख्त हैं. किसी भी प्रकार के अवैध काम कहीं हो रहे हों, तो पहले संबंधित थाना क्षेत्र में आम आदमी जानकारी दें. वहां कार्रवाई नहीं होती है, तो सीधे उनके मोबाइल नंबर 94791913000 पर व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए आवेदन कर सकते हैं.