छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: पति ने धारदार हथियार से पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - जांजगीर चांपा में पति ने की पत्नी की हत्या

जांजगीर-चांपा के जैजैपुर में करौवाडीह गांव में एक पति ने पत्नी को शक की वजह से मौत के घाट उतार दिया. पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला किया, जिससे बायां हाथ और बायां पैर कट गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

husband-killed-his-wife-in-janjgir-champa
पति ने धारदार हथियार से पत्नी को उतारा मौत के घाट,

By

Published : Jul 26, 2020, 8:34 AM IST

जांजगीर-चांपा :जिले के जैजैपुर के करौवाडीह गांव में शक की वजह से संतोष सिदार ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में महिला के का बायां हाथ, बायां पैर कट गया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जैजैपुर अस्पताल से जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी शराब पीने और जुआ खेलने का आदी था, जिसकी वजह से अक्सर घर में विवाद हुआ करता था. इसके साथ ही वो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. वारदात के बाद से इलाके में रहने वाले लोग सकते में हैं.

सूचना मिलने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को संजीवनी 108 की मदद से जैजैपुर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब न हो सके और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पति ने की पत्नी की हत्या

बता दें कि बीते 19 जुलाई को बिलासपुर के रतनपुर थाना अंतर्गत बिरगहनी गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गैंती मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच हमेशा कलह होती रहती थी. रविवार को फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में आ कर पति ने अपनी पत्नी पर गैंती से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: बिलासपुर: घरेलू कलह में शख्स ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में लगातार घरेलू हिंसा के केस में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना काल में किए गए लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के कई केस सामने आए है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए. साथ ही कई तरह के जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details