जांजगीर-चांपा: जिले के सक्ती थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां रहने वाले तुलसीदास बैरागी ने अपनी पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दिया, कि उसकी पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से चेहरे और सिर में वार कर मौत के घाट उतारा दिया. पूरा मामला सक्ति थाने के नवरंगपुर गांव का है.
शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पत्नी की हत्या, खुद पर भी कुल्हाड़ी से किया हमला - सक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
सक्ती थाने क्षेत्र में एक पति ने अपने पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया, पत्नी ने पति से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद आरोपी पति ने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक सुमन बैरागी पिछले 4 सालों से कमर दर्द की समस्या से ग्रस्त थी और पिछले एक साल से अपने मायके में रहती थी. एक दिन पहले ही वह अपने ससुराल नवरंगपुर आई थी. रात में पति तुलसी दास बैरागी ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया.
पुलिस हिरासत में आरोपी पति
बता दें कि पत्नी के हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने अपने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर किया और साथ ही कीटनाशक दवा भी पी ली, लेकिन मामले की भनक लगते ही ग्रामीणों ने सक्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां आरोपी को इलाज के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.