जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा के हसौद थाना क्षेत्र के अमलीडीह गांव में मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी फिर गांव के पानी टंकी से कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.murder in janjgir champa
ये है पूरा मामला:दरअसल, मंगलवार की रात अमलडीहा गांव में रोज की तरह रमशीला बरेठ अपने पति और 7 साल के बच्चे के साथ घर में थी. रात 11 बजे करीब राम शीला और उसके पति मनोज बरेठ के बीच विवाद शुरू हुआ. काफी बहस के बाद मनोज बरेठ ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे रामशिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पति उसी हालत में पत्नी और 7 साल की बच्ची को छोड़ बाहर निकल गया.
7 साल की बच्ची ने परिजनों को दी जानकारी:देर रात हुई इस घटना की जानकारी 7 साल की बच्ची ने परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलने पर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.