जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में जंगली सुअर का शिकार करने गए ग्रामीण खुद ही शिकार हो (Hunter dies in Janjgir Champa) गए. दरअसल, जंगली जानवरों का शिकार करने को बिजली के तार बिछाए गए थे. जिसकी चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला:मामला नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा का है. ग्रामीण रामजी कवंर अपने पांच साथियों के साथ कोरबा क्षेत्र के कालाभाठा पहाड़ गांव के जंगल में बीते रात को जंगली सुअर का शिकार करने गया था. रास्ते में पड़ने वाले खेत में पहले से ही कुछ लोगों ने जंगली जानवर का शिकार करने को 11 केवी बिजली के तार को फैला रखा था, जिसके चपेट में रामजी कंवर आ गया और मौके पर ही झुलस कर उसकी मौत हो गयी. उसके साथियों ने उसे वहीं छोड़ दिया और पुलिस के डर से भाग निकले.