जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में नाबालिग लड़की को बेचे जाने का मामला सामने आया (Janjgir Champa Minor girl sold in mathura and raped) है. लड़की को 80 हजार रुपये में बेचा गया. जांजगीर चांपा पुलिस ने यूपी की मथुरा चाइल्ड लाइन पुलिस की मदद से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस केस में बिलासपुर की एक महिला भी आरोपी है. उसकी तलाश की जा रही है.
कब का है मामला: जांजगीर चांपा में 8 सितंबर 2021 को एक नाबालिग लड़की बिलासपुर में अपनी सहेली के पास जाते समय लापता हो ( janjgir crime news) गई. बाद में उस लड़की ने 26 सितंबर 2021 को फोन कर अपने पिता को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मथुरा में है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे छाता गांव में हेम कुमार भार्गव और उसके दोस्तों ने महिला मंजू तिवारी के जरिए शादी का झांसा देकर 80 हजार रुपये में बेचा.
परिजनों ने सितंबर 2021 में दर्ज कराई रिपोर्ट: जांजगीर चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि किशोरी के पिता ने सितंबर 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद जांच शुरू की गई.इस केस में मथुरा चाइल्ड लाइन केयर के माध्यम से पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. जिसमे पीड़िता ने बताया कि बिलासपुर में अपनी सहेली के घर आने जाने के कारण उसकी पहचान मंजू तिवारी से हो गई थी.
नशे की दवाई खिलाकर लड़की को यूपी ले गए: मंजू तिवारी ने बहला फुसलाकर अपने रिश्तेदार को चाय देने के बहाने उसे बुलाया. फिर आरोपी हेम कुमार भार्गव ,हरीश भार्गव, राजू भार्गव और राम बाबू के पास उसे 80 हजार रुपये में बेच दिया. आरोपियों ने पीड़िता को नशे की टैबेलेट खिलाई फिर उसे बस से यूपी में मथुरा के छाता गांव लेकर गए.