छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अचानक आया आंधी तुफान, पेड़ गिरने से हुआ घरों को नुकसान - आंधी तुफान से ग्रामीणों को नुकसान

शनिवार को अचानक आए तुफान से ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. कई घरों के छतों पर पेड़ गिरने से उसमें रहने वाले ग्रामीण बेसहारा हो गए. अभी तक उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. वहीं इस आंधी की वजह से किसानों की फसल भी चौपट हो गई है.

Huge loss to villagers due to hail storm in Janjgir Champa
आंधी तूफान से ग्रामीणों को नुकसान

By

Published : Apr 25, 2020, 10:53 PM IST

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर के डभरा ब्लॉक में अचानक आए तेज बारिश और आंधी तूफान से ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी की वजह से कई पेड़ ग्रामीणों के घरों की छतों पर गिर गए हैं.

अचानक आए तूफान और तेज हवा के कारण एक परिवार के घर पेड़ गिरने से छत टुट गई. ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला. उन्हें गांव के रिश्तेदार के यहां शरण लेना पड़ा. अभी तक प्रशासन की ओर से उनके पास किसी तरह की मदद नहीं आई है. न ही गांव के सरपंच उनकी सुध लेने पहुंचे.

किसानों की फसलों को भारी नुकसान

तेज आंधी तूफान का असर सबसे ज्यादा ग्राम सूखापाली में देखने को मिला है. जहां गांव का ट्रांसफार्मर और बिजली के कई खंभे टूटकर गिर गए. बड़े-बड़े पेड़ धरासायी हो गया, हवा का रफ्तार इतना तेज था कि घरों के छप्पर उड़ गए. बारिश आंधी तूफान से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. अचानक आए तूफान से किसानों की मक्के की खेती, हरी सब्जियों को बहुत नुक्सान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details