जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर के डभरा ब्लॉक में अचानक आए तेज बारिश और आंधी तूफान से ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी की वजह से कई पेड़ ग्रामीणों के घरों की छतों पर गिर गए हैं.
अचानक आए तूफान और तेज हवा के कारण एक परिवार के घर पेड़ गिरने से छत टुट गई. ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला. उन्हें गांव के रिश्तेदार के यहां शरण लेना पड़ा. अभी तक प्रशासन की ओर से उनके पास किसी तरह की मदद नहीं आई है. न ही गांव के सरपंच उनकी सुध लेने पहुंचे.