छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश में ढहा ग्रामीण का घर, नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का फायदा - जांजगीर में बारिश

डभरा जनपद पंचायत में बारिश की वजह से एक ग्रामीण का कच्चा मकान ढह गया. हादसे के वक्त पति-पत्नि और दो बच्चे मकान में ही थे. गनीमत थी की हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ.

House collapsed due to rain
बारिश से गिरा कच्चा मकान

By

Published : Aug 26, 2020, 12:54 AM IST

जांजगीर-चांपा:डभराजनपद पंचायत के लटियाडीह के ग्रामीण प्रेमलाल बंजारा का मकान बारिश की वजह से गिर गया. प्रेमलाल अपनी पत्नी के साथ कई सालों से गांव में खपरैल के कच्ची मकान में रह रहा था. कुछ दिनों से हो रहे लगातार बारिश होने के कारण कच्चा मकान भरभरा कर ढह गया. हादसे के वक्त दोनों मकान में ही थे. किसी तरह पति पत्नी और दो बच्चें हादसे में बाल-बाल बचे. घर में रखा राशन, कपड़े और जीवन यापन के सभी जरूरी समान भीग कर खराब हो गए हैं.

बारिश से गिरा कच्चा मकान

केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना धरी की धरी रह गई है. गरीब प्रेमलाल बंजारा का छोटा सा आशियाना था. वह बारिश की वजह से टूट गया. अब परिवार के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है. प्रेमलाल पीएम आवास के लिए पंचायत से लेकर अधिकारियों तक चक्कर काट कर थक गया. आखिर में उसके पास छोटा सा कच्चा खपरैल का आशियाना ही था. वह भी बारिश ने तोड़ दिया.

बिलासपुर: बारिश के पानी से स्कूल में बना तालाब, एडमिशन प्रक्रिया हो रही प्रभावित

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

प्रेमलाल ने बताया कि 20 साल बीत चुके, ग्राम पंचायत में कई सरपंच बन चुके हैं. लेकिन उन्हें अब तक पीएम आवास योजना के तहत एक घर नहीं मिला. प्रेमलाल ने बताया कि उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कई बार आवेदन दिया है. साथ ही मौखिक रुप से भी उन्हें कई बार अवगत कराया है. लेकिन अब तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. प्रेमलाल ने बाताया कि वो जब भी पंचायत में पूछते हैं तो कहा जाता है कि उनका नाम लिस्ट में आ गया है. दोनों पति-पत्नी गांव के एक ग्रामीण के मकान में शरण ले कर रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details