जांजगीर-चांपा:ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार लाखों रुपया खर्च कर रही है. लेकिन सिस्टम की लापरवाही से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. चंद्रपुर के ग्राम पंचायत कांसा में सरकार ने उप स्वास्थ्य केंद्र खोला है. लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग 12 सालों से अधूरा पड़ा है जो कागजों तक सीमित रह गया है.
उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण ठेकेदार ने मात्र फाउंडेशन देकर खिड़की लेबल कर छोड़ दिया है. कुछ दीवार उठाए गए हैं लेकिन वो भी खंडहर में तब्दील हो गया है.
नहीं ध्यान दे रहे हैं अधिकारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2006 और 2007 में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार को भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी. इस भवन के लिए किसी भी जनप्रतिनिधियों और आला अफसरों ने ध्यान नहीं दिया.