छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: अधूरा पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, अधिकारी मौन - गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी

जांजगीर-चांपा के कांसा ग्राम पंचायत का उप स्वास्थ्य केंद्र भवन लगभग 12 सालों से अधूरा पड़ा है जो कागजों तक सीमित रह गया है.

hospital building incomplete in janjgir champa
अधूरा पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन

By

Published : Mar 4, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:01 PM IST

जांजगीर-चांपा:ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार लाखों रुपया खर्च कर रही है. लेकिन सिस्टम की लापरवाही से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. चंद्रपुर के ग्राम पंचायत कांसा में सरकार ने उप स्वास्थ्य केंद्र खोला है. लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग 12 सालों से अधूरा पड़ा है जो कागजों तक सीमित रह गया है.

अधूरा पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन

उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण ठेकेदार ने मात्र फाउंडेशन देकर खिड़की लेबल कर छोड़ दिया है. कुछ दीवार उठाए गए हैं लेकिन वो भी खंडहर में तब्दील हो गया है.

नहीं ध्यान दे रहे हैं अधिकारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2006 और 2007 में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार को भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी. इस भवन के लिए किसी भी जनप्रतिनिधियों और आला अफसरों ने ध्यान नहीं दिया.

खंडहर बन रहा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन

गर्भवती महिलाओं और बच्चों को हो रही परेशानी

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कर्मचारी गांव में चिकित्सा सुविधा नहीं पहुंचाते हैं. गांव की गर्भवती महिलाएं और नन्हे बच्चों के टीकाकरण के लिए बाहर ब्लॉक मुख्यालय के अस्पताल में जाना पड़ता है. वहीं गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

साथ ही ग्रामीणों ने विधायक, सांसद और जिला कलेक्टर को भी इस मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी भवन अधूरा पड़ा है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details