छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत मामले की होगी जांच, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए निर्देश - मुख्यमंत्री राहत कोष

आरक्षक पुष्पराज सिंह (constable Pushparaj Singh ) की संदिग्ध मौत मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu ) ने ACS (अपर मुख्य सचिव) सुब्रत साहू को जांच के निर्देश दिए हैं. दूसरे जिले के पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर निष्पक्ष जांच करवाने को कहा गया है. इसके अलावा जांच के बाद जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं.

suspicious-death-of-constable-pushparaj-singh
आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत मामले की होगी जांच

By

Published : May 19, 2021, 4:01 PM IST

Updated : May 19, 2021, 5:55 PM IST

जांजगीर-चांपा:गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu ) ने आरक्षक पुष्पराज सिंह मौत मामले (Pushparaj Singh suspicious death case) में अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) सुब्रत साहू को जांच के निर्देश दे दिए हैं. बता दें सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जांजगीर के केरा रोड पर बिजली के तार से लिपटा मिला था. घटना 14 मई की रात की है. जिसके बाद से मामले की जांच की मांग उठ रही थी. आरक्षक पुष्पराज सिंह पिछले साल कोरोना काल में अपने 12 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर चर्चा में आए थे. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने उनकी तारीफ की थी.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए निर्देश

जांजगीर में मिला आरक्षक पुष्पराज सिंह का शव, भाई ने लगाया मर्डर का आरोप

भाई ने जताई थी हत्या की आशंका

आरक्षक के भाई जगदीप ठाकुर ने इसे एक हाई प्रोफाईल मर्डर बताया था. उसने पुष्पराज की हत्या किए जाने की बात कही थी. आरक्षक के भाई ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की थी. मृतक आरक्षक पुष्वराज सिंह के भाई के शब्दों में यह एक हाई प्रोफाईल मर्डर था. अस्पताल में जगदीप ठाकुर ने कहा था कि पुष्पराज बड़े-बड़े खुलासे करने वाले थे. जगदीप ने सक्ती थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी और एसपी पारुल माथुर पर पुष्पराज को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

एक साल का वेतन सीएम राहत कोष में दान देने वाले आरक्षक की करंट लगने से मौत

6 बार निलंबित और एक बार बर्खास्त हुए थे

आरक्षक पुष्पराज सिंह पुलिसकर्मियों के हितों की लड़ाई भी लड़ते थे. पुष्पराज सिंह ने लगातार सोशल मीडिया पर भी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पोस्ट किए थे. छोटे कर्मचारियों के शोषण पर आवाज उठाते थे. उनके इस क्रांतिकारी रवैये की वजह से ही वे 6 बार निलंबित और एक बार बर्खास्त भी किए गए, लेकिन फिर बहाल हुए. दो साल पहले भी उन्होंने सक्ती थाना प्रभारी पर सक्ती क्षेत्र में मोटी रकम लेकर जुआ खिलवाने का आरोप लगाया था.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जांच की मांग की थी

आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखा था. कौशिक ने पत्र में जांच की मांग की थी. कुछ दिनों पहले आरक्षक की मौत पर एसपी पारुल माथुर ने कलेक्टर को पत्र लिखा था. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का भी जिक्र था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियोरैसपाइरेटरी अरेस्ट से मौत की बात सामने आई है.

आरक्षक पुष्पराज सिंह के मौत पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने की जांच की मांग

गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ केगृह मंत्री ने मामले पर संज्ञान लिया है. लगातार जांच की उठती मांग को देखते हुए आरक्षक पुष्पराज सिंह (constable Pushparaj Singh ) की संदिग्ध मौत मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu ) ने ACS (अपर मुख्य सचिव) सुब्रत साहू को जांच के निर्देश दिए हैं. दूसरे जिले के पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर निष्पक्ष जांच करवाने को कहा गया है. इसके अलावा जांच के बाद जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Last Updated : May 19, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details