जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के चंद्रपुर क्षेत्र से सीसीटीवी कैमरा का एक फुटेज वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार चालक बड़ी लापरवाही से कार चलाते हुए एक बुजर्ग महिला को ठोकर मारते हुए निकल जा रहा है. ठोकर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग महिला हवा में उछलते हुए दूर जा गिरी. घटना के बाद कार चालक खंभे से टकराते हुए तेजी से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है. जांच जारी है. (Hit and run case in Janjgir Champa )
दवाई लेने निकली बुजुर्ग को कार चालक ने मारी टक्कर:घटना 8 जुलाई दोपहर की है. चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव की टेकमति विश्वकर्मा अमलडीहा गांव के मेडिकल स्टोर में दवाई लेने गई थी. दवाई लेकर वापस अपने गांव जाने के लिए सड़क की तरफ जा रही थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित कार गलत साइड से आई और बुजुर्ग महिला को जोर से ठोकर मार दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार कितनी तेजी से आ रही थी. कार चालक ने बुजुर्ग को ठोकर मारते हए खंभे को रगड़ते हुए तेजी से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.