जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरुआत की थी. इसमें पूरे छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन की ओर से गांव-गांव जाकर लोगों को कुपोषण से मुक्त कराने का काम किया जा रहा है.
योजना के तहत जांजगीर चांपा के 630 स्वास्थ्य केंद्रों में हीमोग्लोबिन टेस्ट अभियान चलाया जा रहा है. इसमें नवजात से 5 साल तक के बच्चे और 15 से 49 साल की महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी यानी आज से की जा रही है.
हीमोग्लोबिन टेस्ट योजना में सभी स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों के खून की जांच की जाएगी. इससे स्वास्थ्य उपचार में डॉक्टरों को मदद मिलेगी.