छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: 630 स्वास्थ्य केंद्रों में हीमोग्लोबिन टेस्ट अभियान की शुरुआत - हीमोग्लोबिन टेस्ट अभियान

जांजगीर चांपा में कुपोषण मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जिला प्रशासन ग्रामीण इलाकों में जाकर 630 स्वास्थ्य केंद्रों में हीमोग्लोबिन टेस्ट अभियान चला रही है.

Hemoglobin test campaign launched at 630 health centers in Janjgir Champa
हीमोग्लोबिन टेस्ट अभियान की शुरूआत

By

Published : Feb 10, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 6:32 PM IST

जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरुआत की थी. इसमें पूरे छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन की ओर से गांव-गांव जाकर लोगों को कुपोषण से मुक्त कराने का काम किया जा रहा है.

हीमोग्लोबिन टेस्ट अभियान की शुरुआत

योजना के तहत जांजगीर चांपा के 630 स्वास्थ्य केंद्रों में हीमोग्लोबिन टेस्ट अभियान चलाया जा रहा है. इसमें नवजात से 5 साल तक के बच्चे और 15 से 49 साल की महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी यानी आज से की जा रही है.

हीमोग्लोबिन टेस्ट योजना में सभी स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों के खून की जांच की जाएगी. इससे स्वास्थ्य उपचार में डॉक्टरों को मदद मिलेगी.

कुपोषण को दूर भगाना है उद्देश्य

ग्रामीण इलाकों में कुपोषण के शिकार लोगों के लिए प्रशासन यह अभियान चला रहा है, जिससे यह जानकारी मिल सके कि कौन-कौन कुपोषित है. इस जांच के बाद उन कमजोर लोगों को सुपोषण आहार दिया जाएगा.

पढ़ें- पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान

इस अभियान के लिए पूरा जिला प्रशासन सक्रिय है. इसी के तहत सोमवार को जिला कलेक्टर और जिला पंचायत CEO ने तिलाई गांव में हीमोग्लोबिन टेस्ट अभियान का जायजा लिया.

Last Updated : Feb 10, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details