छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: टूट गए बुनकर, कहा- 'जिंदगी म पहली बार हमन अतका दुख पाए हन' - loss in kosa bussiness

कोविड-19 महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है. कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉक डाउन ने गरीब तबके के लोगों की थाली से रोटी छीन ली है. इस लॉक डाउन की वजह से कोसा व्यवसाय से जुड़े लोग का काम चौपट हो गया है. व्यवसाय बंद होने की वजह से बुनकर एक-एक दाने को मोहताज हो गए हैं.

cloth-weaver-suffering-heavy-loss-due-to-lock-down-in-janjgir-champa
लॉकडाउन ने किया धंधा चौपट

By

Published : May 1, 2020, 9:09 PM IST

जांजगीर-चांपा: कोविड 19 महामारी ने बुनकरों की जिंदगी में अंधेरा भर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन ने रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा किया है. सुंदर-सुंदर साड़ियां बनाकर खूबसूरती संवारने वाले बुनकर पैसे-पैसे को मोहताज हो गए हैं. इनकी मेहनत का मोल अब जाने कब मिलेगा.

दो वक्त का निवाला भी मुश्किल से नसीब

जांजगीर चांपा की बात करें, तो यहां तकरीबन 10 हजार से अधिक लोग हथकरघा व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जो सिर्फ कोसा व्यवसाय पर ही आश्रित हैं. ये सभी लॉक डाउन की वजह से मुफलिसी की जिंदगी गुजार रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि परिवार को पालना भी एक बड़ी चुनौती बन गई है.

हाथ से बुन रहे धागा

लॉकडाउन ने किया धंधा चौपट

कोसा उद्योग से जुड़े लोगों से जब ETV भारत की टीम ने बातचीत की, तो हाल चिंताजनक नजर आए. महाजनों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कच्चे माल का आयात बंद हो गया है. बाजार बंद हो गए हैं, जिसकी वजह से धंधा चौपट हो गया है. अब जो मजदूर काम करते हैं, उनको भी पेमेंट देने की मुश्किल आ खड़ी हुई है.

हाथ से बुन रहे धागा

दो वक्त का निवाला भी मुश्किल से नसीब

वहीं जब मजदूरों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि हमारे जीते जी कभी ऐसा दुखदायी वक्त नहीं आया, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन ने मानो हमारी झोली में दुख ही दुख डाल दिए हों. हालत ये है कि दो वक्त का निवाला भी मुश्किल से नसीब हो रहा है. कुछ दिन और ऐसा ही रहा, तो सब बर्बाद हो जाएगा.

हाथ से बुने हुए धागे

नया सूरज निकलने का इंतजार

बुनकर यानी एक-एक धागे को बुनने वाला. जिन लोगों ने अपना हर सुख, हर दुख किसी भी परिस्थिति में बुन लिया हो वे इस मुश्किल समय में हार रहे हैं. ये हर दिन इसी उम्मीद में जी रहे हैं कि कब नया सूरज निकलेगा और कब इनकी जिंदगी में सुख लौटेगा.

लॉक डाउन में बुनकरों की हालत खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details