जांजगीर-चांपा: कोविड 19 महामारी ने बुनकरों की जिंदगी में अंधेरा भर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन ने रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा किया है. सुंदर-सुंदर साड़ियां बनाकर खूबसूरती संवारने वाले बुनकर पैसे-पैसे को मोहताज हो गए हैं. इनकी मेहनत का मोल अब जाने कब मिलेगा.
जांजगीर चांपा की बात करें, तो यहां तकरीबन 10 हजार से अधिक लोग हथकरघा व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जो सिर्फ कोसा व्यवसाय पर ही आश्रित हैं. ये सभी लॉक डाउन की वजह से मुफलिसी की जिंदगी गुजार रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि परिवार को पालना भी एक बड़ी चुनौती बन गई है.
लॉकडाउन ने किया धंधा चौपट
कोसा उद्योग से जुड़े लोगों से जब ETV भारत की टीम ने बातचीत की, तो हाल चिंताजनक नजर आए. महाजनों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कच्चे माल का आयात बंद हो गया है. बाजार बंद हो गए हैं, जिसकी वजह से धंधा चौपट हो गया है. अब जो मजदूर काम करते हैं, उनको भी पेमेंट देने की मुश्किल आ खड़ी हुई है.