जांजगीर-चांपा: सीएचसी मालखरौदा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 8वां दिन था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा कार्यालय के सामने संविदा कर्मचारियों ने बैनर में नारे लिखकर, तख्ते लेकर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जब से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, तब से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. ब्लॉक में कोरोना वायरस टेस्ट भी ठीक से नहीं हो रहा है. ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है.
मैं भी कभी स्वास्थ्यकर्मी रही हूं, हेल्थ वर्कर्स की मांग सरकार को मान लेनी चाहिए: रेणु जोगी
मांग पूरी होने तक करेंगे आंदोलन: स्वास्थ्य कर्मचारी
अपनी एक सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए शासन से मांग कर रहे संविदा कर्मचारियों ने कहा कि इस कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य कर्मचारियों की जरूरत है. कर्मचारियों को भी अपना कर्तव्य पता है, लेकिन जब तक सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं कर देती तब तक वे सेवा शुरू नहीं करेंगे.
19 सितंबर से चल रहा आंदोलन
आंदोलन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार बने डेढ़ साल से ऊपर हो रहा है. लेकिन अब तक संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है. बता दें कि प्रदेश में इन्ही सब मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी बीते 19 सितंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं. सबकी एक ही मांग है कि सरकार उन्हें नियमित करे.