जांजगीर चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन से प्रभावित जिले के शेल्टर होम में आश्रय पाए छत्तीसगढ़ के 33 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई. जिसके बाद उन्हें वाहनों की व्यवस्था कर उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया.
लॉकडाउन से प्रभावित 33 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया रवाना - mp latest news
जांजगीर चांपा के शिविर में रखे गए अन्य जिलों के लोगों को शुक्रवार को सरकार की पहल पर गृह जिले पहुंचा दिया गया है. इस दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया है.
लॉकडाउन से प्रभावित 33 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया रवाना
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जांजगीर-चांपा जिले के शिविरों में अन्य जिले के लोगों को रखा गया था. जिन्हें भोजन आवास, चिकित्सा और सेनेटाइजर, मास्क के साथ-साथ मनोरंजन की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी.