छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में प्रधानपाठक ने की आत्महत्या - नैला स्टेशन मास्टर

जांजगीर चांपा Janjgir Champa news के नैला में प्रधान पाठक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या Headmaster committed suicide in Janjgir Champa कर ली है. प्रधान पाठक पिछले कुछ दिनों से बेटे की शादी और बैंक से लिए लोन को लेकर परेशान थे. घरवालों ने कई बार तनाव नहीं लेने के लिए प्रधान पाठक को कहा भी था लेकिन बुधवार को उन्होंने सुसाइड कर लिया. naila chowki police station area

Teacher suicided by train in Naila
नैला में शिक्षक ने ट्रेन से कटकर दी जान

By

Published : Dec 21, 2022, 2:26 PM IST

जांजगीर चांपा : नैला चौकी थाना क्षेत्र naila chowki police station area के खोखसा फाटक के पास 55 वर्षीय बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक का नाम सुरेश यादव है. वह बलौदा विकासखंड के नवागांव के मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर तैनात थे. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा Headmaster committed suicide in Janjgir Champa है.

कौन था मृतक :जांजगीर के कलेक्ट्रेट कॉलोनी Collectorate Colony of Janjgir के वार्ड नंबर 19 के रहने वाले सुरेश यादव बुधवार सुबह 4 बजे अपने घर से निकला था. परिवार को लगा कि रोजाना कि तरह सुरेश मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं. लेकिन काफी समय बाद जब सुरेश घर पर वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. इसके बाद बेटा सुरेश को ढूंढने निकला. इसी दौरान पता चला कि खोखसा फाटक के पास एक शव पड़ा है. बेटे ने पिता के शव को पहचान लिया. इसके बाद बेटे ने अपने परिजनों को सूचना दी.

जनवरी में थी बेटे की शादी :मृतक के बेटे ने बताया कि ''मेरी शादी जनवरी महीने में होने वाली थी. उसी को लेकर पिता चिंतित रहते थे. शादी के लिए बैंक से 12 लाख रुपए लोन भी लिया था. जिसे जमा करने की चिंता थी. घरवालों के लाख समझाने के बाद भी शादी और लोन की चिंता सुरेश को सता रही थी. जिसके कारण वो तनाव में थे.''

ये भी पढ़ें- पिकनिक मनाने गए दो दोस्त हसदेव नदी में डूबे

कैसे मिली सूचना :नैला स्टेशन मास्टर naila station master को लोको पायलट ने सूचना दी कि एक व्यक्ति ने मिडिल लाइन पर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कटकर आत्महत्या कर लिया है. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक ''पहले सुरेश ने अपलाइन पर आत्महत्या करने की कोशिश की. आसपास पैदल चलने के खून के निशान हैं. इसके बाद वह मिडिल लाइन खंभा 673/8 पर जाकर पटरी पर लेट गया, जिसमें उसका शरीर से धड़ अलग हो गया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details