जांजगीर चांपा : नैला चौकी थाना क्षेत्र naila chowki police station area के खोखसा फाटक के पास 55 वर्षीय बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक का नाम सुरेश यादव है. वह बलौदा विकासखंड के नवागांव के मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर तैनात थे. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा Headmaster committed suicide in Janjgir Champa है.
कौन था मृतक :जांजगीर के कलेक्ट्रेट कॉलोनी Collectorate Colony of Janjgir के वार्ड नंबर 19 के रहने वाले सुरेश यादव बुधवार सुबह 4 बजे अपने घर से निकला था. परिवार को लगा कि रोजाना कि तरह सुरेश मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं. लेकिन काफी समय बाद जब सुरेश घर पर वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. इसके बाद बेटा सुरेश को ढूंढने निकला. इसी दौरान पता चला कि खोखसा फाटक के पास एक शव पड़ा है. बेटे ने पिता के शव को पहचान लिया. इसके बाद बेटे ने अपने परिजनों को सूचना दी.