जांजगीर चांपा/रायपुर: जांजगीर चांपा में कांग्रेस जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी हुई. शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया था. इस कार्यक्रम में दूल्हा और दुल्हन ने तो फायरिंग की ही. साथ ही उसके साथ लड़के के मां ने फायरिंग की. फिर एक एक कर कई रिश्तेदारों ने रिवॉल्वर और पिस्टल से गोलियां आसमान में फायर किया. इतने से नेता जी के परिवार के लोगों के मन नहीं भरा तो उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह मामला पुलिस में पहुंचा तो पुलिस ने कहा है कि इस केस में कार्रवाई होगी.
10 फरवरी को हुई थी राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी:घवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी दस फरवरी को हुई. उसके बाद 12 फरवरी को पैतृक गांव रसौटा में रिसेप्शन आयोजित किया गया था. जिसमें यह हर्ष फायरिंग की घटना की बात सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. समारोह में छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़े कई लोग शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी इस शादी समारोह में मौजूद थे. वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन और दूल्हे की मां फायरिंग करती दिख रही है. इस वीडियो में दूल्हे की मां शुभा सिंह ने जब फायरिंग किया तो लोगों ने उनकी वाहवाही की.
पुलिस ने कहा कार्रवाई होगी:इस घटना और वायरल वीडियो पर जब पुलिस के आला अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस केस में आर्म्स एक्ट के तहत मामला बनता है. एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. जितने लोगों ने फायरिंग की है. सभी पर कार्रवाई की जाएगी. सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई होगी"