छत्तीसगढ़

chhattisgarh

8 विधानसभाओं में से 4 पर कब्जा, फिर भी कांग्रेस नहीं बचा पाई लोकसभा की ये सीट

By

Published : May 25, 2019, 10:37 AM IST

Updated : May 25, 2019, 11:35 AM IST

जांजगीर चांपा सीट पर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के अलावा बीएसपी के बीच मुकाबला रहा. बीजेपी से गुहाराम अजगले, कांग्रेस के रवि परसराम भारद्वाज और बसपा से दाउराम रत्नाकर यहां से प्रत्याशी थे. जनता ने गुहाराम अहगले को चुना और उनक सिर पर जीत का ताज सजा.

जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र में चला मोदी का जादू

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ की 11 में 9 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है तो वहीं 2 पर कांग्रेस को सफलता मिली. जांजगीर चांपा सीट पर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के अलावा बीएसपी के बीच मुकाबला रहा. बीजेपी से गुहाराम अजगले, कांग्रेस के रवि परसराम भारद्वाज और बसपा से दाउराम रत्नाकर यहां से प्रत्याशी थे. जनता ने गुहाराम अहगले को चुना और उनक सिर पर जीत का ताज सजा.

आठ विधानसभाओं में से चार पर कब्जा

8 विधानसभा में 4 पर कांग्रेस काबिज फिर भी रही फेल
जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा हैं, जिसमें से 4 विधानसभा पर कांग्रेस के विधायक मौजूद हैं. वहीं 2 पर बीजेपी तो 2 पर बसपा के विधायक काबिज हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो 2 विधानसभा पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे तो रहे मगर कांग्रेस के दिग्गज नेता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के क्षेत्र सक्ती में कांग्रेस पीछे रही. वहीं सबसे कम वोट कांग्रेस को जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में मिला. कांग्रेस जहां प्रदेश में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद ये अनुमान लगा रही थी कि उनकी पार्टी का वनवास खत्म होगा और लंबे समय के बाद कांग्रेस के यहां सांसद होंगे, मोदी लहर में उनके सारे के सारे उम्मीदों पर पानी फिर गया.

जांजगीर-चांपा में चला मोदी का जादू
स्थानीय लोगों के अनुसार विधानसभा चुनाव में राज्य के मुद्दे महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में केंद्र के मुद्दे महत्वपूर्ण होते हैं. उनका कहना था कि प्रत्याशी का प्रभाव कम बल्कि मोदी फैक्टर ज्यादा हावी रहा.

एक नजर तीनों राष्ट्रीय पार्टियों के विधानसभा वार नतीजों पर

  • भारतीय जनता पार्टी को अकलतरा विधानसभा सीट से 73775 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 51100 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 13998 मत मिले.
  • भारतीय जनता पार्टी को जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट से 81819 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 45704 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 12524 मत मिले.
  • भारतीय जनता पार्टी को सक्ति विधानसभा सीट से 71737 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 57562 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 17621 मत मिले.
  • भारतीय जनता पार्टी को चंद्रपुर विधानसभा सीट से 65356 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 66202 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 11225 मत मिले.
  • भारतीय जनता पार्टी को जैजैपुर विधानसभा सीट से 59156 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 60326 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 19821 मत मिले.
  • भारतीय जनता पार्टी को पामगढ़ विधानसभा सीट से 52157 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 45650 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 24915 मत मिले.
  • भारतीय जनता पार्टी को बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से 69855 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 75398 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 27647 मत मिले.
  • भारतीय जनता पार्टी को कसडोल विधानसभा सीट से 96631 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 86109 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 12825 मत मिले.

EVM

मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी को कुल 570486 मत दिए तो वहीं कांग्रेस पार्टी 488051 इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी को 130576 वोट मिले.

डाक मत पत्र
मतदाताओं ने कुल मत भारतीय जनता पार्टी को 2304 मत दिए तो वहीं कांग्रेस पार्टी 1484 इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी को 811 वोट मिले.

कुल मतदान
जांजगीर-चांपा में भारतीय जनता पार्टी को 572790 वोट मिए तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 489535 साथ ही बहुजन समाज पार्टी को 131387 वोट मिले.

आइये जानते हैं कौन हैं गुहाराम अजगले
गुहाराम अजगले का जन्म 30 अप्रैल 1967 को रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत खैरा छोटे में हुआ. उन्होंने BA ,LLB की है. वह अविभाजित लोकसभा सारंगढ़ के पूर्व में 2004-2009 में सांसद भी रह चुके हैं. जिन्होंने कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को भारी मतों से हराया और संसद में अपनी जगह बनाई.

Last Updated : May 25, 2019, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details