अकलतरा/ जांजगीर-चांपा: अकलतरा में एक नए आइडिया के साथ, महिलाओं की टोली काम कर रही है और पुराने कपड़े से थैले बनाकर रोजगार पा रही है. इसके साथ ही ये महिलाएं प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त करने का संदेश भी दे रही हैं.
महिलाओं की इस कोशिश को अकलतरा विधायक सौरभ सिंह हौसला दे रहे हैं और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए पुराने कपड़ों से बने थैले की बिक्री भी 5 रुपए में स्थानीय लोगों से करा रहे हैं.
कपड़े के थैले का उपयोग कर रहे लोग
महिलाओं की कोशिश का नतीजा है कि लोग बाजार जाते वक्त कपड़े के थैले लेकर जा रहे हैं और पॉलीथिन का उपयोग नहीं कर रहे हैं. इस तरह महिलाओं की कोशिश रंग ला रही है और बाजार, प्लास्टिक मुक्त होने लगा है.