छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी विभागों पर आधा अरब से ज्यादा का बिजली बिल बकाया

सरकारी विभागों पर बिजली बिल का आधा अरब से ज्यादा बकाया है. इसके बावजूद विभाग इसे जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि अब इन पर बिल जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है.

Government departments owe more than half A billion of electricity bill In janjgir champa
सरकारी विभागों पर बिजली बिल का आधा अरब से ज्यादा बकाया

By

Published : Feb 10, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 4:18 PM IST

जांजगीर-चांपा:जिले में सरकारी विभाग बिजली बिल के भुगतान में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से विद्युत विभाग की परेशानी बढ़ रही है. अलग-अलग विभागों पर 55 करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है.

जिले के सरकारी विभागों में से नगर पंचायतों पर 4 करोड़, नगर पालिका पर 7 करोड़, शिक्षा विभाग पर साढे़ 4 करोड़, स्वास्थ्य विभाग पर 1 करोड़, ग्राम पंचायतों पर 33 करोड़ की राशि सहित कुल 55 करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है.

सरकारी विभागों पर बिजली बिल बकाया

लाइन लॉस से हर महीने करोड़ों का नुकसान

31 मार्च के पहले होगी बिल की वसूली

ये केवल बड़े बकायदार विभागों की सूची है. इसके अतिरिक्त भी बिजली बिल जमा नहीं करने वाले विभागों की फेहरिस्त लंबी है.विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री मनीष तनेजा ने बताया कि बिजली बिल की वसूली 31 मार्च के पहले सुनिश्चित करनी है. विभागों की लेटलतीफी की वजह से उन्हें पत्र जारी किया गया है.कलेक्टर के माध्यम से भी इन विभागों पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर समय पर बिल का भुगतान नहीं होगा तो इन विभागों की बिजली काटी भी जा सकती है.

आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते धमतरी के कई गांव

Last Updated : Feb 10, 2021, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details