जांजगीर चांपा: जिले के जैजैपुर में छात्राएं सड़क पर उतर गई है. छात्राओं ने स्कूल की मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार को आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने ने अपनी मांग को लेकर तहसीलदार , थानेदार और उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.
जांजगीर चांपा कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बंद नहीं करने की मांग
छात्राओं का कहना है कि जैजैपुर नगर पंचायत में दो शासकीय विद्यालय हैं. एक बालक शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय दूसरा कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बंद कर वहां पर स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल (Swami AtmanandEnglish Medium School in Janjgir Champa) शुरू किया जा रहा है. साथ ही वहां पढ़ाने वाले टीचर्स का भी ट्रांसफर किया जा रहा है. स्कूल बंद होने से वहां पढ़ रही छात्राओं को दूसरे स्कूलों में भेज दिया जाएगा. जिसमें उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ेगी.