छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Army Recruitment Training in Janjgir Champa: भूतपूर्व सैनिक युवाओं को दे रहे सेना भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग - janjgir champa news update

जांजगीर चांपा में इन दिनों थल सेना भर्ती के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. देश भक्ति का जज्बा लिए युवाओं ने अपने शरीर को सेना के लिए फीट करने में लगे हैं. जिले के 113 युवाओं को सेना के रिटायर्ड जवान सेना भर्ती प्रक्रिया का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं.

Army Recruitment Training at Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में सेना भर्ती प्रशिक्षण

By

Published : Jan 13, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 11:13 PM IST

जांजगीर चांपा में सेना भर्ती प्रशिक्षण

जांजगीर चांपा: देश भर के युवा इन दिनों थल सेना (अग्निवीर) में भर्ती के लिए भारी उत्साहित दिख रहे हैं. केंद्र सरकार ने युवाओं की सेना में भर्ती किये जाने कि घोषणा की है. जिसके बाद जांजगीर चाम्पा के युवा भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे सुबह से लेकर शाम तक दौड़, भाग, कूद और शारीरिक दक्षता के लिए मेहनत करते दिख रहे हैं.

निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण: युवाओं के उत्साह और सेना मे भर्ती के लिए किये जा रहे प्रयास को सैनिक कल्याण संघ ने पहल करते हुए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की है. 15 जनवरी को रायपुर में आयोजित अग्निवीर लिखित परीक्षा के लिए खास तैयार किया जा रहा है. जिसमें जिले के शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण युवाओं को लिखित परीक्षा को हल करने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

113 युवाओं को दी जा रही ट्रेनिंग:जिला प्रशासन जांजगीर चांपा और भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सहयोग से विषय विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई है. शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षण में पास करने वाले युवाओ को लिखित परीक्षा पास करने के लिए आवासीय कोचिंग दिया जा रहा है. जिसमें 113 युवाओं को विषय विशेषज्ञ सामान्य ज्ञान, गणित, तर्कशक्ति, विज्ञान, अंग्रेजी विषय की गहन तैयारी कराई जा रही है.

कक्षाओं का संचालन भी:युवाओं के लिए सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. युवाओं को आवासीय कोचिंग दी जा रही है. जिसमें युवाओं को भोजन व्यवस्था, रहने के लिए छात्रावास, अध्ययन सामग्री विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकें आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. इस कार्यक्रम के कारण अध्ययनरत् युवाओं को लाभ प्राप्त हो रहा है. जिससे उन्हें परीक्षा की तैयारी करने आसानी हो रही है.

यह भी पढ़ें: Blood Donation Camp In Janjgir: जांजगीर के सिवनी में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं को किया मोटिवेट

अधिकारियों ने भी संभाला मोर्चा:जिलेभर के सैकड़ों युवाओ का सेना भर्ती प्रक्रिया मे शामिल होने और उसमें चयन होने वाले युवाओं को कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं. जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी ज्योति पटेल भी इन युवाओ को मार्ग दर्शन दे रही हैं. इस बार अग्निवीर परीक्षा में जिले के अधिक सें अधिक युवा कामयाब हों इस पर जोर दिया जा रहा है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details