जांजगीर चांपा: देश भर के युवा इन दिनों थल सेना (अग्निवीर) में भर्ती के लिए भारी उत्साहित दिख रहे हैं. केंद्र सरकार ने युवाओं की सेना में भर्ती किये जाने कि घोषणा की है. जिसके बाद जांजगीर चाम्पा के युवा भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे सुबह से लेकर शाम तक दौड़, भाग, कूद और शारीरिक दक्षता के लिए मेहनत करते दिख रहे हैं.
निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण: युवाओं के उत्साह और सेना मे भर्ती के लिए किये जा रहे प्रयास को सैनिक कल्याण संघ ने पहल करते हुए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की है. 15 जनवरी को रायपुर में आयोजित अग्निवीर लिखित परीक्षा के लिए खास तैयार किया जा रहा है. जिसमें जिले के शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण युवाओं को लिखित परीक्षा को हल करने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
113 युवाओं को दी जा रही ट्रेनिंग:जिला प्रशासन जांजगीर चांपा और भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सहयोग से विषय विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई है. शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षण में पास करने वाले युवाओ को लिखित परीक्षा पास करने के लिए आवासीय कोचिंग दिया जा रहा है. जिसमें 113 युवाओं को विषय विशेषज्ञ सामान्य ज्ञान, गणित, तर्कशक्ति, विज्ञान, अंग्रेजी विषय की गहन तैयारी कराई जा रही है.